उमरिया – ब्यूरो चीफ राहुल शीतलानी
सब तक एक्सप्रेस
उमरिया जिले के मानपुर नगर से 22 वर्षीय युवक हर्ष खंडेलवाल उर्फ कान्हा के रहस्यमय तरीके से लापता होने के बाद पूरा परिवार और पुलिस उसकी तलाश में जुट गए हैं। हर्ष 29 नवंबर की रात लगभग आठ बजे बाइक से विवाह समारोह में शामिल होने घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच तेज कर दी है।
सुनसान इलाके में मिली हर्ष की बाइक
घटना के दूसरे दिन 30 नवंबर को पुलिस को हर्ष की बाइक ताला–मानपुर मार्ग पर सरमनिया गांव के पास सुनसान स्थान पर खड़ी मिली। बाइक बरामद होने के बाद मामले ने और गंभीर रूप ले लिया है।
साइबर सेल की जांच में हर्ष के मोबाइल की आखिरी लोकेशन ब्लॉक ऑफिस के पास की मिली है। पुलिस ने बाइक मिले स्थान पर डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम की मदद से छानबीन शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है।
एसपी विजय भगवानी पहुंचे परिजनों के घर
सोमवार को जिले के पुलिस अधीक्षक विजय भगवानी हर्ष के घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर हरसंभव मदद व त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इसी दौरान अनूपपुर जिले से बुलाया गया डॉग स्क्वॉड भी मौके पर पहुंचा और संभावित रास्तों पर खोज अभियान चलाया। फॉरेंसिक टीम भी लगातार जांच में लगी हुई है।
पुलिस की कई टीमें क्षेत्र में लगातार तलाशी अभियान चला रही हैं, वहीं परिजन हर्ष के सकुशल मिलने की प्रार्थना कर रहे हैं। मामला संवेदनशील होने के चलते पुलिस हर पहलू को गंभीरता से जांच रही है।




