
सब तक एक्सप्रेस।
लखनऊ। शाहजहांपुर जनपद के ग्राम कहमारा, पुवायां में आगामी 03 जनवरी को पंज़ा कुश्ती प्रतियोगिता “मिस्टर शाहजहांपुर सीजन-1” का भव्य आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में शाहजहांपुर सहित आसपास के जिलों से खिलाड़ी भाग लेकर अपनी ताकत और कौशल का प्रदर्शन करेंगे।
आयोजकों के अनुसार प्रतियोगिता को चार भार वर्गों में विभाजित किया गया है—
👉 0 से 50 किलोग्राम
👉 50 से 55 किलोग्राम
👉 55 से 60 किलोग्राम
👉 60 किलोग्राम से अधिक (ओपन कैटेगरी)
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 300 रुपये पंजीकरण शुल्क निर्धारित किया गया है। इच्छुक प्रतिभागियों के लिए पूर्व पंजीकरण अनिवार्य है। पंजीकरण के लिए मोबाइल नंबर +91 81940 39595 पर संपर्क किया जा सकता है।
विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
👉 प्रथम स्थान – ट्रॉफी, मेडल एवं ₹1100 नकद
👉 द्वितीय स्थान – ट्रॉफी, मेडल एवं ₹700 नकद
👉 तृतीय स्थान – ट्रॉफी व मेडल
आयोजन से जुड़े नियमों के अनुसार प्रत्येक कैटेगरी में न्यूनतम 10 प्रविष्टियां पूरी होने पर ही मुकाबले कराए जाएंगे। खिलाड़ियों का वजन सुबह 09:00 बजे से 11:00 बजे तक कराया जाएगा। रेफरी का निर्णय अंतिम होगा और एंट्री शुल्क वापस नहीं किया जाएगा।
इस आयोजन में कुलदीप, कपिल, सीनू एवं अमन कश्यप सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। आयोजकों ने युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर प्रतियोगिता को सफल बनाने की अपील की है।
— सब तक एक्सप्रेस



