सेवानिवृत्त पारा बाजार चौकी प्रभारी चंद्रशेखर सोनकर को दी गई सम्मानपूर्ण विदाई

सब तक एक्सप्रेस।
सुलतानपुर। अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मियों को बुधवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने उपस्थित रहकर सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के दीर्घकालीन, निष्ठावान और अनुकरणीय सेवाकाल की सराहना की।
इस अवसर पर पारा बाजार चौकी प्रभारी चंद्रशेखर सोनकर, पुलिस उपाधीक्षक रमेश, मुख्य आरक्षी तीरथराज सिंह एवं मुख्य आरक्षी राजकुमार मिश्रा को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इन सभी पुलिसकर्मियों ने अपने सेवाकाल के दौरान कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी और अनुशासन का परिचय देते हुए पुलिस विभाग की गरिमा को सदैव बनाए रखा।
उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति सेवा का अंत नहीं, बल्कि जीवन के एक नए अध्याय की शुरुआत होती है, जिसमें अनुभव और संस्कार समाज के लिए मार्गदर्शक बनते हैं।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर सौरभ सामंत, प्रतिसार निरीक्षक सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे। सभी ने सेवानिवृत्त कर्मियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
— सब तक एक्सप्रेस



