
सब तक एक्सप्रेस।
लखनऊ। श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ के अवसर पर हिंदू पंचांग के अनुसार प्रतिष्ठा द्वादशी के पावन पर्व पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी राजेंद्र नगर स्थित भारती भवन से भव्य श्रीराम यात्रा का आयोजन किया गया। श्रद्धा और उत्साह से परिपूर्ण यह राम यात्रा भारती भवन से प्रारंभ होकर नाका, गणेशगंज, अमीनाबाद, रकाबगंज होते हुए पुनः राजेंद्र नगर स्थित भारती भवन पहुंची, जहां प्रभु श्रीराम की भव्य आरती के साथ यात्रा का समापन हुआ।
यात्रा के दौरान मार्ग में जगह-जगह व्यापारियों एवं श्रद्धालुओं द्वारा पुष्पवर्षा, आतिशबाजी तथा चाय, नाश्ता व पानी की समुचित व्यवस्था कर भव्य स्वागत किया गया। पूरा वातावरण जय श्रीराम के उद्घोष और भजनों से राममय हो गया।
आयोजक गणेश शंकर पवार ने बताया कि इस राम यात्रा का मुख्य उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को एक सूत्र में पिरोते हुए सामाजिक समरसता और एकता का संदेश देना है। यात्रा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित विभिन्न हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता, माताएं-बहनें, बच्चे और बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
यात्रा में स्वांत रंजन (अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख), डॉ. दिनेश शर्मा (सांसद व पूर्व उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश), अमित गुप्ता (उपाध्यक्ष अवध क्षेत्र भाजपा) सहित रजनीश गुप्ता, गणेश शंकर पवार, आशीष राय, बबुआ गुप्ता, पंकज भार्गव, पंकज तिवारी, हनुमान प्रसाद मिश्रा, अभिनव चौबे, ओ.पी. सिंह, दीपक सोनकर, बबीता गुप्ता, मंजू भार्गव, रामजी गुप्ता समेत क्षेत्रीय महिलाएं, बच्चे और व्यापारी हजारों की संख्या में उपस्थित रहे।
श्रद्धालुओं ने प्रभु श्रीराम के भजन-कीर्तन करते हुए पूरे क्षेत्र को भक्तिमय बना दिया। राम यात्रा ने धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक एकजुटता और सांस्कृतिक चेतना को भी सशक्त रूप से प्रस्तुत किया।
— सब तक एक्सप्रेस



