
सब तक एक्सप्रेस।
सिंगरौली, 03 जनवरी 2026। नगर निगम द्वारा संचालित ढ़ोटी एवं मोरवा स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का कलेक्टर गौरव बैनल ने शनिवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्लांट में चल रही जल शोधन प्रक्रिया, प्रयोगशाला व्यवस्था एवं रिकॉर्ड संधारण का गहन अवलोकन किया। कलेक्टर ने स्वयं भी पानी के सैंपल का भौतिक परीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान प्लांट की प्रयोगशाला में रिकॉर्ड संधारण अव्यवस्थित पाए जाने पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने निर्देश दिए कि वॉटर टेस्टिंग से जुड़े सभी पैरामीटरों की जांच निश्चित समयसारणी के अनुसार की जाए तथा उसकी रिपोर्ट का विधिवत संधारण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही इन रिपोर्टों का इंजीनियर स्तर से सत्यापन अनिवार्य रूप से कराया जाए।

कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि यदि किसी भी पैरामीटर की रीडिंग निर्धारित मानक से अधिक पाई जाती है तो इसकी तत्काल सूचना संबंधित अधिकारी को दी जाए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि शोधन उपरांत पानी के सैंपल की जांच पी.एच.ई. विभाग एवं किसी प्राइवेट एजेंसी के माध्यम से भी कराई जाए, जिससे गुणवत्ता में किसी प्रकार की शंका न रहे।

इसके अलावा कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए कि ट्रीटमेंट प्लांट की सभी टंकियों के सेंसर की जांच कराई जाए ताकि प्लांट का संचालन सुचारू रूप से हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार के लीकेज से सप्लाई पाइपलाइन का पानी दूषित न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। साथ ही उपभोक्ताओं को सप्लाई किए जा रहे जल के सैंपल की भी नियमित जांच कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने दो टूक कहा कि पेयजल की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त सविता प्रधान, डिप्टी कमिश्नर आर.पी. वैस सहित नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।



