फतेहपुर में ‘परवाह’ का संदेश: बड़ौरी टोल से शुरू हुआ सड़क सुरक्षा महाअभियान
DM–SP के निर्देश पर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत रेडियम रिफ्लेक्टर, नेत्र परीक्षण, नुक्कड़ नाटक और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

सब तक एक्सप्रेस।बृजेन्द्र मौर्य।
फतेहपुर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह की थीम “परवाह” के तहत जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर व्यापक अभियान की शुरुआत हो गई है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के निर्देश पर त्रिवेणी संगम हाईवे प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बड़ौरी टोल प्लाजा पर सड़क सुरक्षा माह का उद्घाटन किया गया।
यह कार्यक्रम जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सीओ ट्रैफिक प्रमोद शुक्ला मौजूद रहे। उद्घाटन अवसर पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर लालजी सविता, NHAI प्रोजेक्ट डायरेक्टर पंकज यादव, प्रोजेक्ट मैनेजर धर्मेंद्र सिंह, राकेश भारद्वाज सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
सीओ ट्रैफिक प्रमोद शुक्ला ने बताया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के निर्देशानुसार पूरे माह जिले में सड़क सुरक्षा से जुड़े कार्यक्रम चलाए जाएंगे। इसके तहत सड़क सुरक्षा प्रदर्शनी, स्कूलों में स्लोगन, प्रश्नोत्तरी व पेंटिंग प्रतियोगिता, रैली, नुक्कड़ नाटक, वाहन चालकों के नेत्र परीक्षण और टोल से गुजरने वाले वाहनों पर हाई क्वालिटी रेडियम रिफ्लेक्टर टेप लगाए जाएंगे।
कार्यक्रम के दौरान आमजन को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। दोपहिया वाहन चालकों से बिना हेलमेट वाहन न चलाने की अपील की गई और समझाया गया कि घर पर उनके सुरक्षित लौटने का इंतजार करने वाले परिजन उनकी “परवाह” करते हैं।
अधिकारियों ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी गंभीर चिंता का विषय है। नियमों की अनदेखी के कारण जानमाल का नुकसान हो रहा है। इस अभियान का उद्देश्य दुर्घटनाओं में कमी लाना और हर नागरिक तक सड़क सुरक्षा का संदेश पहुंचाना है।
इस मौके पर अतुल यादव, अविनाश द्विवेदी, संदीप पांडेय, पुष्पेंद्र, अजीत सिंह, फैय्याज आलम, फिरोज सहित बड़ी संख्या में वाहन चालक मौजूद रहे।
फतेहपुर में अब ‘परवाह’ केवल नारा नहीं, बल्कि जन–जन तक पहुंचता अभियान बन चुका है।



