
सब तक एक्सप्रेस।
लखनऊ/वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब नई खेल संस्कृति के साथ राष्ट्रीय स्तर पर नेतृत्व कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देश और प्रदेश में खेल को नई दृष्टि, आधुनिक संसाधन और मजबूत आत्मविश्वास मिला है। आज खेल केवल शौक नहीं, बल्कि व्यक्तित्व विकास और राष्ट्र निर्माण का सशक्त माध्यम बन चुका है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यह बातें रविवार को 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप के शुभारंभ अवसर पर वाराणसी के डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम, सिगरा में कहीं। इस प्रतियोगिता का वर्चुअल शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। आयोजन स्थल पर मुख्यमंत्री की मौजूदगी में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) और उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय के बीच नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (NCOE) के संचालन को लेकर एमओयू का आदान-प्रदान भी हुआ।
मुख्यमंत्री ने देशभर से आई 58 टीमों—30 पुरुष और 28 महिला—के खिलाड़ियों, कोचों और अधिकारियों का काशी में स्वागत किया। उन्होंने कहा कि पिछले 11–साढ़े 11 वर्षों में भारत ने खेलों में ऐतिहासिक परिवर्तन देखा है। खेलो इंडिया, फिट इंडिया मूवमेंट और सांसद- विधायक खेलकूद प्रतियोगिताओं ने युवाओं में अनुशासन, फिटनेस और टीम भावना को मजबूत किया है।
सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में ग्राम पंचायत से लेकर राज्य स्तर तक खेल प्रतियोगिताओं का विस्तार हुआ है। हर गांव में खेल मैदान, हर जनपद में स्टेडियम और हर विकासखंड स्तर पर मिनी स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। नगर निकायों और ग्राम पंचायतों में ओपन जिम को भी प्राथमिकता दी गई है। इन्हीं प्रयासों का परिणाम है कि यूपी के खिलाड़ी अब राष्ट्रीय, ओलंपिक, कॉमनवेल्थ और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पहले से कहीं अधिक पदक जीत रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 43 वर्षों बाद सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन उत्तर प्रदेश में हो रहा है, जो प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा और विजन का परिणाम है। संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में विकसित अत्याधुनिक सुविधाएं स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत किए गए कार्यों का उदाहरण हैं। साई के साथ हुए एमओयू से खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण और विशेषज्ञ कोचिंग का लाभ मिलेगा।
शुभारंभ समारोह में महापौर अशोक तिवारी, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने स्टेडियम का स्थलीय निरीक्षण किया, जिम और उपकरणों की स्थिति देखी तथा विभिन्न खेलों में अभ्यास कर रहे खिलाड़ियों से संवाद कर उनका उत्साहवर्धन



