
सब तक एक्सप्रेस | फतेहपुर
संवाददाता: बृजेन्द्र मौर्य
फतेहपुर। जनपद में लगातार बढ़ रहे साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए फतेहपुर पुलिस पूरी तरह एक्शन मोड में आ गई है। शासन एवं साइबर पुलिस मुख्यालय, उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेश-निर्देशों के क्रम में रविवार को पुलिस लाइन स्थित सम्मेलन कक्ष में जनपदीय स्तर की साइबर अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने की।
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारी तथा सभी थानों पर गठित साइबर सेल/हेल्पडेस्क के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। एसपी ने मुख्यालय से जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश देते हुए साइबर अपराधों की रोकथाम, त्वरित कार्रवाई और पीड़ितों को समयबद्ध राहत देने पर विशेष जोर दिया।

गोष्ठी के दौरान एनसीआरपी पोर्टल, प्रतिबिंब पोर्टल एवं समन्वय पोर्टल के प्रभावी उपयोग, डीजी परिपत्र 32/2025 के प्रावधानों तथा वर्तमान में सामने आ रहे साइबर अपराधों के नए-नए तरीकों पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके साथ ही आमजन को साइबर ठगी से बचाने के उपायों और ऐसे अपराधों के अनावरण के आधुनिक तरीकों पर भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि साइबर अपराधों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी। प्रत्येक थाने का साइबर हेल्पडेस्क पूरी सक्रियता से कार्य करेगा और प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण कर जनता का भरोसा और अधिक मजबूत किया जाएगा।



