
सब तक एक्सप्रेस | फतेहपुर
संवाददाता: बृजेन्द्र मौर्य
बिंदकी, फतेहपुर। कोतवाली बिंदकी क्षेत्र में विवाहिता को दोबारा भगाने की साजिश रच रहे तीन युवकों को पुलिस ने समय रहते गिरफ्तार कर बड़ी घटना को टाल दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के पास से एक-एक चाकू बरामद किया है। सभी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए रविवार को उन्हें न्यायालय भेज दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने गांव के समीप से अमन उर्फ छोटू पुत्र मंगली पासी, अंशु पुत्र रामनिहोर और विमल यादव पुत्र राजकुमार, निवासी बड़ा गांव मछरिया थाना गाजीपुर को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान तीनों के पास से छुरी बरामद होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
बताया जाता है कि मुख्य आरोपी अमन कुछ दिन पहले कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के एक गांव से एक विवाहिता को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। बाद में किसी तरह युवती अपने गांव वापस लौट आई थी। इससे बौखलाए अमन ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसे दोबारा भगाने की योजना बनाई और गांव के आसपास घूम रहा था।
इसी दौरान मुखबिर से मिली सटीक सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों को धर दबोचा। पुलिस की सतर्कता से एक बड़ी वारदात टल गई। मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में खलबली मची है और आमजन में सुरक्षा का भरोसा और मजबूत हुआ है।



