
विशेष संवाददाता: शैलेन्द्र यादव
पुणे। मराठी पत्रकार दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय पत्रकार संगठन ऑल जर्नलिस्ट्स एंड फ्रेंड्स सर्कल (AJFC) ने राज्य स्तरीय पत्रकार मोटिवेशन अवॉर्ड्स–2026 की घोषणा की है। यह जानकारी संगठन के केंद्रीय सचिव अतुल होंकलसे और राज्य महासचिव गोविंद सिंह राजपूत ने दी।
संगठन के अनुसार पुरस्कार वितरण समारोह 18 जनवरी 2026 को दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक परिवर्तन ऑडिटोरियम, शाम नगर, अंबाजोगाई रोड, डॉ. जटल हॉस्पिटल के पास, लातूर में आयोजित किया जाएगा।
राज्य स्तरीय वरिष्ठ पत्रकार अवॉर्ड के लिए जिन पत्रकारों का चयन किया गया है, उनमें जितेंद्र पराड़कर (दैनिक सामना, रत्नागिरी), प्रो. एल. डी. सरोदे (दैनिक अजिंक्य भारत, अकोला), राजेंद्र कांबले (दैनिक पुढारी, नांदेड़), केदार पाठारकर (दैनिक देशोन्नति, पूर्णा-परभणी), शेख अफसर शेख सत्तार (दैनिक भास्कर, पूर्णा-परभणी), विलास जोशी (कार्यकारी संपादक, दैनिक मराठवाड़ा केसरी, हिंगोली) और सचिन अव्हाड (दैनिक पुण्यनगरी, दौंड-पुणे) शामिल हैं।
इसके साथ ही विभिन्न स्मृति और विशेष पुरस्कारों की भी घोषणा की गई है। आचार्य बालशास्त्री जांभेकर स्मृति पुरस्कार जितेंद्र दत्तात्रेय पराड़कर को, संपादक नानासाहेब जोशी स्मृति पुरस्कार विलास चंद्रकांत जोशी को और पांडुरंग नंदराम भटकर–मधुकर लोंढे मेमोरियल रूरल रिपोर्टर अवॉर्ड सचिन जगन्नाथ अव्हाड को प्रदान किया जाएगा।
न्यू सोसाइटी सीनियर जर्नलिस्ट मेमोरियल इंस्पिरेशन अवॉर्ड राजेंद्र सत्यनारायण कांबले को, मधु रावकर सिटी यंग जर्नलिस्ट इंस्पिरेशन अवॉर्ड केदार मल्लिकार्जुन पाथरकर को दिया जाएगा। वहीं AJFC लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से लातूर जिला अध्यक्ष उमरदराज खान को सम्मानित किया जाएगा।
संगठन ने बताया कि ये पुरस्कार पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले वरिष्ठ और युवा पत्रकारों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से दिए जाते हैं।



