सीतापुर: पराविधिक स्वयं सेवकों की बैठक आयोजित, प्रचार-प्रसार पर दिया गया जोर
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों को ईमानदारी से करने के दिए निर्देश

शैलेन्द्र यादव, सीतापुर ब्यूरो
सीतापुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीतापुर के तत्वाधान में एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुलदीप सक्सेना के निर्देशानुसार सोमवार को पराविधिक स्वयं सेवकों (पीएलवी) की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक दिनांक 5 जनवरी 2026 को प्रातः 11 बजे संपन्न हुई।
बैठक में अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीतापुर ने उपस्थित सभी पराविधिक स्वयं सेवकों को अपने-अपने क्षेत्र में पूर्ण ईमानदारी, निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं एवं गतिविधियों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क विधिक सहायता का लाभ मिल सके।
इसके साथ ही अपर जिला जज/सचिव ने आगामी मेगा विधिक सहायता शिविर के संबंध में जानकारी देते हुए सभी पराविधिक स्वयं सेवकों को शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा आम जनमानस को जागरूक करने के निर्देश दिए।



