
शैलेन्द्र यादव, सीतापुर ब्यूरो
सीतापुर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सोमवार, 5 जनवरी को परिवहन विभाग सीतापुर द्वारा जनपद में सड़क सुरक्षा को लेकर एक व्यापक एवं प्रभावी अभियान चलाया गया। अभियान के तहत रामकोट और हरगांव स्थित प्रमुख चीनी मिलों में गन्ना ढुलाई कार्य में लगे वाहनों की जांच की गई और सुरक्षा मानकों के अनुसार रेडियम रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य कोहरे एवं रात्रि के समय होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाना तथा वाहन चालकों और राहगीरों की सुरक्षा सुनिश्चित करना रहा। गन्ना ढुलाई में प्रयुक्त कुल 290 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों एवं ट्रकों पर मानक के अनुसार रेडियम टेप लगाए गए, जिससे वाहनों की दृश्यता बढ़ेगी और कम रोशनी या कोहरे की स्थिति में दुर्घटनाओं की संभावना कम होगी।

अभियान की जानकारी देते हुए एआरटीओ प्रशासन सर्वेश चतुर्वेदी ने बताया कि सड़क पर सुरक्षित आवागमन के लिए वाहनों पर रेडियम टेप का होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग के मानकों के अनुसार वाहन के आगे सफेद, पीछे लाल तथा दाएं-बाएं पीले रंग का रेडियम टेप लगाया जाना अनिवार्य है। विशेष रूप से गन्ना ढुलाई जैसे भारी वाहनों के लिए यह अत्यंत जरूरी है, क्योंकि ये वाहन प्रायः रात और कोहरे के समय सड़कों पर चलते हैं।
एआरटीओ प्रशासन ने चेतावनी दी कि यदि किसी वाहन पर रेडियम टेप नहीं पाया गया तो नियमों के उल्लंघन पर 10 हजार रुपये तक का चालान किया जा सकता है। वहीं गन्ना अधिकारी रत्नेश्वर त्रिपाठी ने वाहन स्वामियों से अपील की कि वे समय रहते अपने वाहनों पर रेडियम टेप लगवाएं और अपनी तथा दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।
इस मौके पर जेएम केन अधिकारी आजाद सिंह, शरद सिंह, संजीव राणा, मनोज निर्वाल, ट्रांसपोर्ट प्रभारी सुधीर श्रीवास्तव, अनुज प्रकाश सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वाहन चालक एवं किसान भी शामिल



