
सब तक एक्सप्रेस | फतेहपुर
संवाददाता: बृजेन्द्र मौर्य
फतेहपुर। राजरानी सोलर ग्रीन एनर्जी के तत्वावधान में मौर्य कुशवाहा उत्थान समिति भवन में चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में लगभग 100 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग कर अपनी रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रेरित करना और उनकी सृजनात्मक क्षमता को मंच प्रदान करना रहा।
प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 2100 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 1100 रुपये तथा तृतीय पुरस्कार 500 रुपये रखा गया। इसके अतिरिक्त सभी प्रतिभागी छात्राओं को प्रोत्साहन स्वरूप एक-एक ज्योमेट्री बॉक्स प्रदान किया गया। सभी पुरस्कार राजरानी सोलर ग्रीन एनर्जी की ओर से दिए गए।
इस अवसर पर उपस्थित छात्राओं व अभिभावकों को सोलर ग्रीन एनर्जी के महत्व, उपयोग और पर्यावरण संरक्षण में इसकी भूमिका के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही मौर्य कुशवाहा उत्थान समिति द्वारा माता सावित्रीबाई फुले की जयंती भी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। वक्ताओं ने महिला शिक्षा को समाज की प्रगति की नींव बताते हुए इसे और अधिक सशक्त बनाने पर जोर दिया।
नगर पालिका अध्यक्ष एडवोकेट राजकुमार मौर्य ने समिति के इस रचनात्मक और सामाजिक प्रयास की सराहना की तथा माता सावित्रीबाई फुले के शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए अतुलनीय योगदान पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सरोज देवी मौर्य एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. किरण सिंह रहीं। कार्यक्रम का समापन छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने और समाज निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के संदेश के साथ किया गया।
कार्यक्रम में मेवा लाल मौर्य, सूरज दिन मौर्य, राहुल मौर्य, शिव प्रताप मौर्य, वीरेंद्र मौर्य, अनिरुद्ध कुमार मौर्य, रवेन्द्र मौर्य, विजय बहादुर मौर्य, भैया लाल मौर्य, रामखेलावन मौर्य, अन्नपूर्णा मौर्या, शालिनी मौर्या सहित समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।



