
विशेष संवाददाता शैलेन्द्र यादव,।
सीतापुर। आगामी 84 कोसीय होली परिक्रमा मेला एवं पंचकोसीय परिक्रमा मेला के सफल आयोजन को लेकर जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर. की अध्यक्षता में तहसील सभाकक्ष मिश्रित में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित सभी धर्मगुरुओं का माला पहनाकर स्वागत किया गया और उनसे आवश्यक सुझाव लिए गए।
बैठक में विभिन्न पड़ावों से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। धर्मगुरुओं, पड़ाव प्रभारियों एवं मेला समिति के पदाधिकारियों ने अब तक की गई व्यवस्थाओं पर फीडबैक देते हुए शेष कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूरा कराने की अपेक्षा जताई।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि परिक्रमा मार्ग व पड़ाव स्थलों पर साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, मार्ग सुगमता, रैन बसेरा सहित सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने मार्गों की मरम्मत, चोक नालियों की सफाई, जलभराव की समस्या के समाधान को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
विद्युत विभाग को जर्जर तारों को तत्काल ठीक कराने तथा ड्यूटी पर तैनात कर्मियों के संपर्क नंबर कंट्रोल रूम में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। वहीं स्वास्थ्य विभाग को परिक्रमार्थियों के लिए समुचित चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि धर्मगुरुओं द्वारा दिए गए सुझावों को गंभीरता से लेते हुए सभी कार्य समय पर पूर्ण किए जाएं। साथ ही पड़ावों व मार्गों पर झाड़ियों की कटाई, स्वच्छता एवं प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त रखने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि होली परिक्रमा एक धर्मार्थ कार्य है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस अवसर पर माननीय विधायक मिश्रिख रामकृष्ण भार्गव ने कहा कि यह आयोजन हम सभी का है, इसलिए बेहतर आपसी समन्वय के साथ सभी को सहयोग करना चाहिए ताकि मेला शांतिपूर्ण व सफल ढंग से संपन्न हो सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रणता ऐश्वर्या, अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, संबंधित विभागों के अधिकारी, मेला समिति के पदाधिकारी एवं धर्मगुरु उपस्थित रहे।



