
सब तक एक्सप्रेस।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) 2026 के तहत पहली ड्राफ्ट मतदाता सूची मंगलवार को जारी कर दी गई। अब मतदाता चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाकर ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं। राज्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि ड्राफ्ट रोल सभी 75 जिलों में प्रकाशित कर दिया गया है और मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को इसकी प्रिंटेड व सॉफ्ट कॉपी उपलब्ध करा दी गई है।
राज्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि SIR की प्रक्रिया 27 अक्टूबर 2025 से शुरू हुई थी, जबकि पहला चरण 4 नवंबर से आरंभ हुआ। उस समय प्रदेश में कुल 15 करोड़ 30 लाख 92 हजार मतदाता दर्ज थे। घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित किए गए और 26 दिसंबर तक गणना चरण पूरा किया गया। इस दौरान एक सप्ताह और फिर 15 दिन का अतिरिक्त समय भी दिया गया।
2.89 करोड़ वोटरों के नाम कटे
ड्राफ्ट सूची के अनुसार कुल 2.89 करोड़ मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं। इनमें—
मृत मतदाता: 46.23 लाख
स्थायी रूप से स्थानांतरित (शिफ्टेड): 2.17 करोड़
दोहरी प्रविष्टि (डुप्लीकेट): 25.47 लाख शामिल हैं।
नवदीप रिणवा ने बताया कि अब एक बूथ पर अधिकतम 1200 मतदाता ही रहेंगे, जबकि पहले यह संख्या 1500 थी। जहां मतदाताओं की संख्या अधिक थी, वहां नए बूथ बनाए गए हैं। प्रदेश में कुल 15,030 नए बूथ सृजित किए गए।
लखनऊ में 12 लाख वोटर कम
शहरी क्षेत्रों में मतदाता संख्या में गिरावट अधिक देखने को मिली है। लखनऊ में 39 लाख मतदाताओं में से करीब 12 लाख नाम कम हो गए। इनमें 5.4 लाख दोहरी प्रविष्टि वाले और 4.3 लाख अनट्रेसेबल पाए गए। इसी तरह प्रयागराज में 11.56 लाख, कानपुर नगर में 9 लाख, आगरा में 8.36 लाख और गाजियाबाद में 8.18 लाख मतदाता कम हुए हैं। आयोग के अनुसार शहरी क्षेत्रों में माइग्रेशन और कम फॉर्म कलेक्शन इसकी बड़ी वजह रही।
6 फरवरी तक दर्ज करा सकते हैं दावा–आपत्ति
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ड्राफ्ट सूची पर दावा और आपत्ति की प्रक्रिया 6 जनवरी से 6 फरवरी तक चलेगी। जिन मतदाताओं का नाम सूची में नहीं है, वे इस अवधि में मुफ्त में आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। सहायता के लिए आयोग ने हेल्पलाइन नंबर 1950 जारी किया है। शहरी क्षेत्रों में कम सहयोग को देखते हुए विशेष कैंप भी लगाए जाएंगे।
ऐसे देखें ड्राफ्ट वोटर लिस्ट
मतदाता चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाकर राज्य, जिला, विधानसभा क्षेत्र और बूथ का चयन कर ड्राफ्ट मतदाता सूची डाउनलोड कर सकते हैं।
चुनाव आयोग ने नागरिकों से अपील की है कि वे समय रहते अपनी प्रविष्टि की जांच कर लें और किसी भी त्रुटि की स्थिति में निर्धारित अवधि के भीतर दावा या आपत्ति अवश्य दर्ज



