
सब तक एक्सप्रेस।
लखनऊ/अयोध्या। मोतीगंज क्षेत्र के अंतर्गत तहसील बीकापुर से प्रशासन की संवेदनशीलता पर सवाल खड़ा करने वाला एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां दबंगों द्वारा एक निर्धन व असहाय महिला की पुश्तैनी जमीन पर वर्षों से अवैध कब्जा किए जाने का आरोप लगा है। पीड़िता ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है, लेकिन अब तक किसी ठोस कार्रवाई के संकेत नहीं मिले हैं।
पीड़िता रंजना सिंह, निवासी ग्राम जोहन (पूरे काशीराम का पुरवा), तहसील बीकापुर ने बताया कि ग्रामसभा स्थित गाटा संख्या 2949/3139, रकबा 0.215 हेक्टेयर भूमि उन्हें अपनी माता से वसीयत के माध्यम से वैधानिक रूप से प्राप्त हुई है। इसके बावजूद उनके सगे चाचा के पुत्रों ने जबरन जमीन पर कब्जा कर लिया है और उन्हें उनके हक से वंचित किया जा रहा है।
रंजना सिंह का आरोप है कि रविंद्र सिंह, अजीत सिंह, श्रवण सिंह, दिलीप सिंह, किशन सिंह, देवासिंह और रवि सिंह पुत्रगण स्व. राममूरत सिंह जमीन मांगने पर गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देते हैं। दबंगों का हौसला इस कदर बढ़ा हुआ है कि पीड़िता को अपनी ही जमीन की बात करना भारी पड़ रहा है।
स्थिति और भी गंभीर इसलिए है क्योंकि रंजना सिंह अपने बच्चों के साथ अकेली रहती हैं। उनके पति रोज़गार के सिलसिले में दिल्ली में रहते हैं। इसी मजबूरी का फायदा उठाकर आरोपी लगातार दबाव बना रहे हैं। पीड़िता का कहना है कि दबंग पूरी तरह निरंकुश हो चुके हैं और किसी भी समय बड़ी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता।
पीड़िता ने जिलाधिकारी से मांग की है कि अवैध कब्जा तत्काल हटवाया जाए, ताकि वह अपनी भूमि पर खेती कर बच्चों का भरण-पोषण कर सके। अब देखना यह है कि प्रशासन इस मामले में कितनी तत्परता दिखाता है और क्या एक असहाय महिला को उसका कानूनी अधिकार मिल पाता है या फिर दबंगों का दबदबा यूं ही कायम रहेगा। फिलहाल पीड़िता और क्षेत्रवासी प्रशासनिक कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं।



