
सब तक एक्सप्रेस।
लखनऊ। रोटरी क्लब द्वारा आयोजित स्पर्धा-3 (क्रिकेट प्रतियोगिता) का आयोजन के.एन.आई.के. प्रांगण में किया गया। इस अंतर विद्यालयीय क्रिकेट प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, ज्ञान कुंज, विवेकानन्द नगर, सुल्तानपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने सभी मुकाबले जीतकर एक बार फिर चैम्पियनशिप पर कब्जा जमाया।
प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर के भैया आरुष को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया, जबकि टीम के ही भैया अंकित पाल को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला। उल्लेखनीय है कि सरस्वती विद्या मंदिर की टीम पिछले वर्ष भी इस प्रतियोगिता की विजेता रह चुकी है और इस वर्ष खिताब बरकरार रखकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है।
खिलाड़ी छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्या भारती के प्रदेश निरीक्षक शेषधर द्विवेदी, विद्यालय के प्रबंधक डॉ. पवन सिंह, उपाध्यक्ष डॉ. वी.के. झा, प्रधानाचार्य राकेश मणि त्रिपाठी सहित शैलेन्द्र चतुर्वेदी, अनिल पाण्डेय, विवेकानन्द यादव और शुभम सिंह तथा समस्त आचार्य-बंधु व भगिनियों ने विजेता टीम को शुभाशीष और शुभकामनाएं प्रदान कीं।



