
सब तक एक्सप्रेस।
रिपोर्ट,बृजेन्द्र मौर्य।
फतेहपुर। जिले के चर्चित गैंगस्टर व सपा नेता हाजी रजा की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद भूमिगत हुए हाजी रजा पर जिला प्रशासन ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए उसकी करोड़ों रुपये की नामी-बेनामी संपत्तियों को कुर्क कर सीज कर दिया है। जिलाधिकारी रविंद्र सिंह के निर्देश पर दो दिन तक चली सघन कार्रवाई में प्रशासन ने शहर के कई इलाकों में कुर्की की कार्रवाई करते हुए मौके पर कब्जे के बोर्ड भी लगाए।
प्रशासन के अनुसार धारा 14(1) के तहत हाजी रजा द्वारा अपने नौकरों, ड्राइवर और भाई के नाम पर खरीदी गई बेशकीमती अचल संपत्तियों को चिन्हित कर सीज किया गया है। इन संपत्तियों की सरकारी कीमत (सर्किल रेट) लगभग 10 करोड़ रुपये आंकी गई है, जबकि बाजार मूल्य 25 से 30 करोड़ रुपये तक बताया जा रहा है।
जिला प्रशासन का कहना है कि गैंगस्टर हाजी रजा ने अवैध कमाई से नौकरों, ड्राइवर और परिजनों के नाम पर बेनामी संपत्तियां खड़ी की थीं। डीएम के आदेश पर पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम ने शहर के पॉश इलाकों नासिरपुर, पीरनपुर, शेखपुर और बिसौली में स्थित कई बीघा जमीन को कब्जे में लेकर कुर्क कर दिया। इन जमीनों पर लंबे समय से प्लॉटिंग का कार्य किया जा रहा था, जिसे अब पूरी तरह पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया है।
सदर कोतवाली क्षेत्र में हुई इस बड़ी कार्रवाई से हाजी रजा के समर्थकों में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया है कि अपराध से अर्जित एक-एक रुपये की संपत्ति जब्त की जाएगी और कानून के शिकंजे से कोई भी बाहर नहीं रहेगा।



