
ब्यूरो चीफ – उमरिया:
राहुल शीतलानी
उमरिया। बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विकास को नई गति मिलने जा रही है। क्षेत्रीय विधायक शिवनारायण सिंह के अथक प्रयासों से विधानसभा क्षेत्र को 5 महत्वपूर्ण सड़कों की सौगात मिली है। इन सड़कों के निर्माण से जहां ग्रामीण और शहरी इलाकों की कनेक्टिविटी मजबूत होगी, वहीं आमजन की यात्रा भी सुगम और समय की बचत वाली होगी।
विधायक शिवनारायण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विशेष मजबूतीकरण अभियान के अंतर्गत चंदिया से खितौली तक लगभग 18 किलोमीटर सड़क का निर्माण 2 करोड़ 95 लाख रुपये की लागत से शीघ्र किया जाएगा।
इसी अभियान के तहत नौरोजाबाद से पिनौरा, महुरा, कोहका होते हुए सीधे घुलघुली तक लगभग 25 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण 7 करोड़ 22 लाख रुपये की लागत से प्रस्तावित है।
इसके अलावा चंदिया, बिलासपुर और हरवाह-निगहरी की कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करने के लिए लगभग 46 किलोमीटर सड़क का निर्माण 8 करोड़ 32 लाख 22 हजार रुपये की लागत से किया जाएगा।
वहीं कटंगी, धनगी और गोपालपुर होते हुए मरदरी तक लगभग 7 किलोमीटर सड़क का निर्माण 1 करोड़ 16 लाख रुपये की लागत से जल्द शुरू होगा।
विधायक शिवनारायण सिंह ने कहा कि इन सभी सड़कों के निर्माण से क्षेत्र के लोगों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी, विकास को गति मिलेगी और ग्रामीण अंचलों का सीधा जुड़ाव मुख्य मार्गों से हो सकेगा।



