जिला कारागार सीतापुर में महिला बंदियों को वस्त्र वितरण, जागरूकता शिविर का आयोजन
जनपद न्यायाधीश कुलदीप सक्सेना ने किया औचक निरीक्षण, व्यवस्थाएं पाईं दुरुस्त

विशेष संवाददाता, शैलेन्द्र यादव।
सीतापुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीतापुर के अध्यक्ष एवं जनपद न्यायाधीश कुलदीप सक्सेना के निर्देशन में जिला कारागार सीतापुर में महिला बंदियों के लिए वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मॉं ललिता देवी मंदिर नैमिषारण्य की प्रबंध समिति एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीतापुर के सहयोग से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के दौरान जनपद न्यायाधीश कुलदीप सक्सेना द्वारा कारागार में निरुद्ध समस्त महिला बंदियों को वस्त्र वितरित किए गए। साथ ही महिला बंदियों के साथ रह रहे बच्चों को भी ठंड से बचाव हेतु गर्म कपड़े वितरित किए गए। इस अवसर पर मॉं ललिता देवी मंदिर नैमिषारण्य के मुख्य पुजारी गोपाल शास्त्री, लाल बिहारी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

इसी क्रम में जनपद न्यायाधीश की अध्यक्षता में महिला बंदियों के लिए एक विशेष विधिक जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें बंदियों को उनके विधिक अधिकारों, निःशुल्क विधिक सहायता एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में अपर जिला जज प्रथम ज्ञान प्रकाश, अपर जिला जज/स्पेशल पाक्सो कोर्ट संख्या-14 भगीरथ वर्मा, अपर जिला जज कोर्ट संख्या-9 शैलेंद्र कुमार वर्मा, अपर जिला जज एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नरेंद्र नाथ त्रिपाठी तथा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेंद्र कुमार सिंह भी मौजूद रहे।
इसके अतिरिक्त कार्यक्रम के दौरान जनपद न्यायाधीश द्वारा जिला कारागार सीतापुर का औचक निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के समय जेल की सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक एवं दुरुस्त पाई गईं। मौके पर जेल अधीक्षक सुरेश कुमार सिंह, कारागार का समस्त स्टाफ, बृजेंद्र कुमार अवस्थी (चीफ, लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम) एवं रितिकेश श्रीवास्तव, लिपिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भी उपस्थित रहे।



