सब तक एक्सप्रेस।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउंसिल के चेयरमैन एवं डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष तथा फेडरेशन ऑफ इंडियन फार्मासिस्ट संगठन के जनरल सेक्रेटरी संदीप बडोला को फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया (PCI) का सदस्य मनोनीत किया गया है। उनका यह मनोनयन पांच वर्षों के कार्यकाल के लिए किया गया है।
इस अवसर पर संदीप बडोला ने कहा कि वर्षों बाद उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउंसिल से किसी प्रतिनिधि का फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया में सदस्य के रूप में मनोनीत होना प्रदेश के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने इस मनोनयन के लिए फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया एवं भारत सरकार का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया के माध्यम से फार्मेसी शिक्षा एवं पेशे के मानकों को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा। साथ ही फार्मेसी शिक्षा को उद्योग की आवश्यकताओं से जोड़ने, क्लिनिकल फार्मेसी को बढ़ावा देने, डिजिटल रिकॉर्ड एवं नई तकनीकों के एकीकरण, फार्मासिस्टों के सतत व्यावसायिक विकास को अनिवार्य करने तथा फार्मेसी कॉलेजों और पाठ्यक्रमों के उच्च मानक तय करने की दिशा में प्रभावी कार्य किया जाएगा।
संदीप बडोला के मनोनयन पर फार्मेसी जगत एवं कर्मचारी संगठनों में हर्ष का माहौल है। इस अवसर पर एपसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वी.पी. मिश्रा, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के महामंत्री अतुल मिश्रा, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री राजेंद्र सिंह पटेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश मिश्रा, प्रवक्ता एस.एन. त्रिपाठी सहित अनेक पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने संदीप बडोला को फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया का सदस्य मनोनीत होने पर शुभकामनाएं प्रेषित कीं।



