उत्तर प्रदेशटॉप न्यूजदिल्लीबड़ी खबरराज्यराष्ट्रीयलखनऊसीतापुरसोनभद्र

राजधानी लखनऊ में जुटे प्रदेश के सैकड़ों व्यापारी, व्यापारियों की समस्याओं पर मंथन

भ्रष्टाचार के खिलाफ होगी निर्णायक लड़ाई, संगठन हर व्यापारी के साथ खड़ा: संदीप बंसल

सब तक एक्सप्रेस।
लखनऊ। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल की प्रदेश कार्यसमिति की महत्वपूर्ण बैठक राजधानी लखनऊ के गोमती नगर स्थित अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान में संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश के करीब 60 जनपदों से सैकड़ों व्यापारी प्रतिनिधियों ने सहभागिता की। बैठक के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री संदीप बंसल रहे, जबकि अध्यक्षता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रिपन कंसल ने की।
बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने कहा कि वर्तमान योगी सरकार में कानून व्यवस्था बेहद मजबूत है और इसमें कोई समझौता नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब असली लड़ाई भ्रष्टाचार के खिलाफ है। व्यापारी किसी भी भ्रष्ट अधिकारी से डरें नहीं, संगठन पूरी मजबूती के साथ उनके साथ खड़ा है। यदि व्यापारी सही है तो कोई भी उसका अहित नहीं कर सकता। उन्होंने व्यापारियों से आह्वान किया कि वे निसंकोच भ्रष्टाचार से जुड़ी जानकारी संगठन को दें, ताकि संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कराई जा सके।
बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में स्वदेशी जागरण मंच के सहयोग से उत्तर प्रदेश के 40 जनपदों में स्वदेशी संकल्प यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया। यह यात्रा 12 जनवरी को लखनऊ से प्रारंभ होकर 1 फरवरी को हरदोई में समाप्त होगी। इसके साथ ही सभी बाजारों में स्वदेशी संकल्प पदयात्राएं भी निकाली जाएंगी।
बैठक में यह भी तय किया गया कि भारतीय नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2083 (19 मार्च) को प्रदेश के सभी जनपदों में भव्य रूप से मनाया जाएगा। इसके अलावा व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की नियमित मासिक बैठकें कराने, आगजनी या आपदा में दुकान नष्ट होने पर तत्काल मुआवजा दिलाने, जरूरतमंद व्यापारियों को शस्त्र लाइसेंस देने, जीएसटी की अनावश्यक नोटिस, बिना शिकायत सर्वे व छापेमारी, सराय एक्ट समाप्त करने, गृहकर व जलकर से जुड़े अनावश्यक नोटिस वापस लेने सहित कई मांगों को लेकर विधायकों को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि उत्तर प्रदेश की तर्ज पर पूरे देश में व्यापारी दिवस मनाया जाए, जीएसटी की खामियों को दूर किया जाए तथा ऑनलाइन बाजार से प्रतिस्पर्धा के लिए नियामक आयोग का गठन या डिलीवरी चार्ज लागू किया जाए। इन मांगों को लेकर सांसदों को भी ज्ञापन सौंपा जाएगा।
संगठनात्मक दृष्टि से युवाओं को अधिक से अधिक जोड़ने और अगले छह माह में प्रदेश की सभी विधानसभाओं में संगठन की इकाइयां गठित करने का निर्णय लिया गया। साथ ही संगठनात्मक ढांचे में बदलाव करते हुए विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों को संगठन से जोड़ने पर भी सहमति बनी।
बैठक में राष्ट्रीय मंत्री प्रदीप अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष रिपन कंसल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उपेंद्रनाथ त्रिपाठी, युवा प्रदेश अध्यक्ष अतुल गुप्ता, प्रदेश महामंत्री संगठन अनुपम अग्रवाल, प्रदेश मीडिया प्रवक्ता सुरेश छाबलानी सहित प्रदेशभर से आए अनेक पदाधिकारी और सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!