
सब तक एक्सप्रेस।
लखनऊ। अमर शहीद हेमू कालाणी चौराहे के उद्घाटन एवं शहीदी दिवस पर प्रस्तावित भव्य आयोजन को लेकर सिंधी समाज ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में सिंधी पंचायतों के मुखी गण एवं चेट्टी चंद मेला कमेटी के प्रमुख पदाधिकारियों ने हेमू कालाणी चौराहे पर बैठक कर चल रहे सुंदरीकरण कार्यों की समीक्षा की। बैठक में क्षेत्रीय पार्षद गिरीश गुप्ता एवं नगर निगम के कर्मचारियों के साथ कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने पर चर्चा की गई।
जानकारी के अनुसार अमर शहीद हेमू कालाणी चौराहे के सुंदरीकरण के लिए क्षेत्रीय पार्षद गिरीश गुप्ता द्वारा अपनी निजी निधि से लगभग 20 लाख रुपये की राशि प्रदान की गई है। पिछले करीब चार महीनों से नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा इस स्थान पर सुंदरीकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है।
चेट्टी चंद मेला कमेटी एवं सिंधी पंचायत के मुखियों द्वारा आयोजित बैठक में शहीदी दिवस पर होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा भी तय की गई। यह आयोजन क्षेत्रीय सिंधी पंचायतों के मुखी सुदाम चंद एवं मुखी अशोक चांदवानी के नेतृत्व में संपन्न होगा।
बैठक में चेट्टी चंद मेला कमेटी के प्रवक्ता अशोक मोतियानी, अध्यक्ष रतन मेघानी, संरक्षक अशोक चांदवानी, महामंत्री संजय जसवानी, सुदाम चांदवानी, राजू जसवानी, सुरेश छबलानी, श्याम कृष्णानी, पुनीत लालचंदानी, अमरनाथ चौधरी, घनश्याम दास सहित बड़ी संख्या में सिंधी समाज के लोग उपस्थित रहे। सिंधी समाज ने शहीद हेमू कालाणी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आयोजन को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया।



