
सब तक एक्सप्रेस।
लखनऊ। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौर सिटी में समाजवादी पार्टी गौतम बुद्ध नगर महिला सभा की जिला अध्यक्ष डॉ. शशि यादव का भव्य स्वागत एवं सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। गौर सिटी सेंटर में हुए इस कार्यक्रम में हिंदू शक्तिदल संगठन के पदाधिकारियों एवं समाजसेवियों ने डॉ. शशि यादव का फूल-मालाओं से स्वागत किया।
कार्यक्रम में समाजसेवी एवं हिंदू शक्तिदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सचिन पंडित ने डॉ. शशि यादव का स्वागत करते हुए उनके सामाजिक और राजनीतिक योगदान की सराहना की। इस अवसर पर हिंदू शक्तिदल के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष चंदन सिंह, गौर सिटी समाजवादी पार्टी अध्यक्ष शहनाज खान सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. शशि यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी महिलाओं की भागीदारी को मजबूत करने, सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने और संगठन को जमीनी स्तर पर सशक्त बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा युवाओं और समाज के हर वर्ग की आवाज बनी रही है और आगे भी जनहित के मुद्दों को मजबूती से उठाती रहेगी।
इस अवसर पर गुलशन, अवनीश सिंह, जहूर खान, गौरव रिंकू यादव (एडवोकेट) शर्मा सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का माहौल उत्साहपूर्ण और प्रेरणादायक रहा, जहां सभी ने संगठन की एकजुटता और सामाजिक सौहार्द का संदेश दिया।



