
सीतापुर | सब तक एक्सप्रेस।
सीतापुर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बुलडोजर एक्शन किया। पीडब्ल्यूडी विभाग की टीम ने शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सिटी स्टेशन के पास वर्षों से अवैध रूप से कब्जा जमाए चार दुकानों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया।
बताया जा रहा है कि इन दुकानों पर करीब 40 वर्षों से अवैध कब्जा किया गया था। विभाग द्वारा पूर्व में अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर जमीन खाली करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन तय समय सीमा के बावजूद कब्जा नहीं हटाया गया। इसके बाद कार्रवाई करते हुए पीडब्ल्यूडी ने बुलडोजर एक्शन लिया।

कार्रवाई के दौरान पुलिस बल तैनात रहा, जिससे किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। प्रशासन का कहना है कि सार्वजनिक भूमि पर किए गए अवैध कब्जों के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।



