
सब तक एक्सप्रेस।
लखनऊ/दिल्ली। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद ने नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन से शिष्टाचार भेंट की।
मुलाकात के दौरान डॉ. संजय निषाद ने निषाद समाज की पहचान का प्रतीक ‘नाव’ भेंट स्वरूप नितिन नवीन को प्रदान की। बैठक में उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में निषाद पार्टी द्वारा किए जा रहे सामाजिक-राजनीतिक कार्यों की जानकारी दी गई तथा एनडीए गठबंधन को मजबूत करने को लेकर चर्चा हुई।
डॉ. निषाद ने 13 जनवरी 2026 को लखनऊ के डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार, आशियाना में होने वाले निषाद पार्टी के 13वें संकल्प दिवस कार्यक्रम का औपचारिक निमंत्रण भी नितिन नवीन को दिया।
इस अवसर पर पूर्व सांसद गोरखपुर/संतकबीरनगर प्रवीण निषाद भी उपस्थित रहे।



