
शैलेन्द्र यादव, विशेष संवाददाता |
सब तक एक्सप्रेस:
लखीमपुर-खीरी। गोला गोकर्णनाथ स्थित प्राचीन शिव मंदिर को पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने के उद्देश्य से बनाई जा रही मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाली गोला कॉरिडोर परियोजना में ठेकेदारों की लापरवाही अब भारी पड़ती दिख रही है। निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने सख्त रुख अपनाते हुए तीन ठेकेदारों पर कुल 3.35 करोड़ रुपये से अधिक का लिक्विडेटेड डैमेज लगाने का निर्णय लिया है।
डीएम द्वारा गठित जांच समिति और तकनीकी परीक्षण के बाद यह कार्रवाई तय की गई है। जिलाधिकारी ने प्रमुख सचिव पर्यटन को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं कि संबंधित ठेकेदारों के भुगतान से पहले जुर्माने की राशि की कटौती सुनिश्चित की जाए।
स्थलीय निरीक्षण के दौरान एसडीएम गोला सहित अन्य अधिकारियों ने पाया कि निर्माण स्थल पर न तो पर्याप्त संख्या में श्रमिक तैनात हैं और न ही कार्य की गति संतोषजनक है। परियोजना का कार्य यूपी प्रोजेक्ट्स कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) यूनिट-14, लखनऊ द्वारा कराया जा रहा है, जिसकी अनुबंधित पूर्णता तिथि 15 मार्च 2026 निर्धारित है।
हालांकि वर्तमान स्थिति को देखते हुए तय समय पर परियोजना का पूरा होना मुश्किल नजर आ रहा है। प्रशासन ने साफ संकेत दे दिए हैं कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।



