मकर संक्रांति के बाद सपा संगठन में बड़ा फेरबदल, कई जिलाध्यक्षों की होगी छुट्टी
चुनावी मोड में आएगी पार्टी, प्रदेश व राष्ट्रीय कमेटियों में भी होंगे व्यापक बदलाव

सब तक एक्सप्रेस।
लखनऊ। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी संगठन में मकर संक्रांति के बाद बड़े स्तर पर बदलाव की तैयारी है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक कई जिलाध्यक्षों को हटाया जाएगा, जबकि प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर की कमेटियों में भी व्यापक फेरबदल किया जाएगा। यह पूरी रणनीति सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के दिशा-निर्देश पर तैयार की गई है।
सपा नेतृत्व का फोकस संगठन को पूरी तरह चुनावी मोड में लाने पर है। इसके तहत सभी जातियों को संगठन में समुचित प्रतिनिधित्व देने की योजना बनाई गई है। पार्टी अध्यक्ष के करीबी सूत्रों के अनुसार, एक-तिहाई से अधिक विधानसभा क्षेत्रों में संभावित प्रत्याशियों को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) सहित सभी चुनावी तैयारियां शुरू करने के निर्देश दे दिए गए हैं। इससे संकेत मिल रहा है कि टिकट वितरण की प्रक्रिया भी शुरुआती दौर में पहुंच चुकी है।
पार्टी ने टिकट वितरण को लेकर संतुलन की रणनीति अपनाई है। जिन जिलों में किसी विशेष जाति के नेता को टिकट दिया जाएगा, वहां अन्य जातियों के नेताओं को संगठन में प्रमुख जिम्मेदारी दी जाएगी। वहीं जिन जातियों को टिकट नहीं मिल पाएगा, उनके नेताओं को प्रदेश व राष्ट्रीय समितियों में स्थान देकर संतुलन साधने की तैयारी है।
सूत्रों का कहना है कि जिन जिलाध्यक्षों ने एसआईआर अभियान या पार्टी कार्यक्रमों में अपेक्षित सक्रियता नहीं दिखाई है, उन्हें हटाया जाना लगभग तय है।
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि मकर संक्रांति के बाद सपा संगठन में आमूल-चूल बदलाव दिखाई देगा और पार्टी पूरी मजबूती के साथ चुनावी मैदान में उतरने की रणनीति पर काम कर रही है।



