
सब तक एक्सप्रेस।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के अयोध्या रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में शनिवार को “प्री-बजट चर्चा” का आयोजन किया गया। इसमें संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी, चार्टर्ड अकाउंटेंट, उद्योगपति और कर विशेषज्ञ शामिल हुए। चर्चा में उठे सभी सुझावों और मांगों को संकलित कर केंद्रीय वित्त मंत्री को ई-मेल के माध्यम से भेजने का निर्णय लिया गया।
व्यापारियों ने देश में तेजी से बढ़ रहे ई-कॉमर्स के कारण रिटेल सेक्टर में आ रही गिरावट पर चिंता जताई और तुरंत ई-कॉमर्स पॉलिसी और रिटेल ट्रेड पॉलिसी लागू करने की मांग की। प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि रिटेल सेक्टर में 100 प्रतिशत एफडीआई से छोटे व्यापारियों का नुकसान हो रहा है। उन्होंने व्यापारियों के लिए 10 लाख रुपये के स्वास्थ्य बीमा की भी मांग रखी।
प्री-बजट चर्चा में आयकर, टीडीएस, एमएसएमई लोन, ब्याज दर, कैपिटल गेन टैक्स, फेसलेस स्कीम में सुधार, एलएलपी और पार्टनरशिप फर्म पर टैक्स घटाने, सेविंग अकाउंट पर ब्याज बढ़ाने, कॉमर्शियल लोन सस्ता करने, 15 लाख तक स्पष्ट टैक्स छूट, व्यापारियों को भी स्टैंडर्ड डिडक्शन देने और बाजारों में सीसीटीवी योजना शुरू करने जैसे कुल 17 प्रमुख सुझाव रखे गए।
कार्यक्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष अविनाथ त्रिपाठी, सीए बीके गुप्ता, गुरप्रीत सिंह चड्ढा, इकबाल हसन, आसिफ किदवई, मनीष वर्मा, हरजिंदर सिंह, अनुज गुप्ता, विवेक कुमार गुप्ता, कमल अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, मनोज सिंह, राजू जायसवाल सहित अनेक व्यापारी और पदाधिकारी मौजूद रहे।
— सब तक एक्सप्रेस



