
सब तक एक्सप्रेस।
लखनऊ/अयोध्या। गोशाईंगंज विधानसभा क्षेत्र के पड़ैलवा ग्राम पंचायत में आयोजित पीडीए जनपंचायत में समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चौधरी लौटनराम निषाद ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे नए मतदाताओं के लिए फार्म-6 भरवाने और एसआईआर फार्म में हुई गड़बड़ियों को दुरुस्त कराने में सक्रिय भूमिका निभाएं।
उन्होंने कहा कि जिन लोगों के नाम एसआईआर ड्राफ्ट सूची में नहीं आए हैं, वे नोटिस मिलने पर जन्म और निवास से संबंधित दस्तावेज जमा कराकर अपना नाम सही कराएं। साथ ही जो युवा 18 वर्ष के हो चुके हैं और जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है, उनके लिए फार्म-6 भरने में कार्यकर्ता मदद करें।
लौटनराम निषाद ने कहा कि वर्तमान सरकार लोकतंत्र विरोधी रवैया अपना रही है और आम जनता को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से एसआईआर प्रक्रिया को सही ढंग से पूरा कराने में पार्टी और जनता दोनों का सहयोग करने का आह्वान किया। उन्होंने विश्वास जताया कि सही एसआईआर प्रक्रिया के बाद 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी।
बैठक को संबोधित करते हुए मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय सचिव विजय बहादुर वर्मा ने कहा कि हर बूथ और हर वोट पर नजर रखना जरूरी है, तभी मताधिकार सुरक्षित रह पाएगा। उन्होंने भी कार्यकर्ताओं से एसआईआर फार्म की त्रुटियां ठीक कराने में सहयोग करने की अपील की।
इस दौरान केवलापुर और रजपलिया में भी बैठकें हुईं, जहां निषाद ने आरोप लगाया कि सरकार जानबूझकर पुराने आंकड़ों के आधार पर एसआईआर कराकर समाजवादी समर्थकों को मतदाता सूची से बाहर करने की कोशिश कर रही है, लेकिन कार्यकर्ता सरकार के मंसूबों को नाकाम करेंगे।
बैठक में शारदा प्रसाद निषाद, परशुराम निषाद, रामनरेश यादव, निखिल कन्नौजिया, रविंद्र यादव, राजकुमार निषाद, सुरेंद्र कुमार बागी, जगन्नाथ पाल, दिनेश गौड़, सुरेंद्र निषाद, रामकुमार निषाद सहित कई लोग मौजूद रहे। संचालन संदीप यादव सनी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन महेश निषाद ने दिया।
— सब तक एक्सप्रेस



