पवित्रता, संवाद और समन्वय से सकुशल संपन्न होंगे सभी स्नान : मुख्यमंत्री योगी
प्रयागराज में माघ मेले की तैयारियों की समीक्षा, पौष पूर्णिमा पर 31 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के स्नान की दी जानकारी

विशेष संवाददाता – शैलेन्द्र यादव, प्रयागराज:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रयागराज पहुंचकर माघ मेले की व्यवस्थाओं और तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पवित्रता, संवाद और समन्वय के साथ माघ मेले के सभी प्रमुख स्नान पर्व सकुशल संपन्न कराए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रशासन की सजगता, तकनीक के उपयोग और विभिन्न विभागों के आपसी सहयोग से श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा कि माघ मास में त्रिवेणी संगम में स्नान और दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होना अपने आप में आनंददायक है।

मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि पौष पूर्णिमा के अवसर पर 10 से 15 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान था, लेकिन 31 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में पवित्र स्नान किया। श्रद्धालुओं ने वेणी माधव मंदिर, बड़े हनुमान जी और अक्षयवट के दर्शन भी किए। बड़ी संख्या में कल्पवासी एक माह के कल्पवास के लिए संगम तट पर साधना में लीन हैं।

उन्होंने बताया कि माघ मेले के दौरान 14-15 जनवरी को मकर संक्रांति, 18 जनवरी को मौनी अमावस्या, 23 जनवरी को वसंत पंचमी, माघ पूर्णिमा और 15 फरवरी को महाशिवरात्रि के प्रमुख स्नान पर्व होंगे। इन सभी के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष घाटों का विस्तार किया गया है, स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और शीतलहर से बचाव के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई हैं। भीड़ नियंत्रण के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम को सक्रिय किया गया है। साथ ही संतों, कल्पवासियों और श्रद्धालुओं को त्वरित सहायता देने के लिए “मेला सेवा ऐप” शुरू किया गया है।

मुख्यमंत्री योगी ने विश्वास जताया कि जैसे पौष पूर्णिमा का स्नान शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न हुआ, उसी तरह आगे के सभी स्नान पर्व भी सफलतापूर्वक संपन्न होंगे। उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी तत्परता से कार्य कर रहा है और सभी के सहयोग से माघ मेला सफल होगा।
— सब तक एक्सप्रेस



