गोमती नदी में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
घटनास्थल से चप्पल और खून के धब्बे बरामद, जांच में जुटी पुलिस

सब तक एक्सप्रेस।
अमेठी। जिले के शुक्ल बाजार थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत से सनसनी फैल गई। अज्ञात बदमाशों द्वारा युवक की हत्या कर शव गोमती नदी में फेंकने की आशंका जताई जा रही है।
मामला खेममऊ गांव के मजरे मल्हान का पुरवा का है। गांव निवासी रमेश कुमार मल्लाह (45) मंगलवार रात घर से निकले थे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे। परिजनों ने रातभर उनकी तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चल सका।
बुधवार सुबह घर से करीब आधा किलोमीटर दूर सड़क किनारे खून के धब्बे दिखाई दिए। वहीं पास में रमेश कुमार की एक चप्पल भी पड़ी मिली। इसके बाद ग्रामीणों ने आसपास तलाश शुरू की और करीब डेढ़ किलोमीटर दूर गोमती नदी के किनारे उनका शव उतराता हुआ मिला।
सूचना पर शुक्ल बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही क्षेत्राधिकारी अतुल कुमार सिंह और भारी पुलिस बल भी घटनास्थल पर पहुंचा। पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाकर कब्जे में लिया।
घटनास्थल पर खून के धब्बे और चप्पल मिलने के बाद फोरेंसिक टीम को बुलाया गया, जिसने मौके से साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल हत्या की आशंका को ध्यान में रखते हुए सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।



