
सब तक एक्सप्रेस।
नैनी, प्रयागराज। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविन्दर सिंह ने अरैल घाट संगम क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान वे हाथों में प्ले-कार्ड और बैनर लेकर स्नान के लिए आए युवाओं, युवतियों और श्रद्धालुओं से लगातार अपील करते नजर आए कि वे मतदाता पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज कराएं।
सरदार पतविन्दर सिंह ने बताया कि मतदाता पुनरीक्षण के तहत सभी पोलिंग बूथों पर विशेष महाअभियान चलाया जा रहा है, जहां बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) ड्राफ्ट मतदाता सूची-2026 के साथ मौजूद रहेंगे। उन्होंने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया कि स्नान-ध्यान-पूजा के बाद अपने संबंधित पोलिंग बूथ पर जाकर स्वयं, अपने परिवार और परिचितों का नाम मतदाता सूची में अवश्य जांच लें।
उन्होंने कहा कि जिन युवाओं-युवतियों की आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है और जिनका नाम अब तक सूची में नहीं जुड़ा है, वे फॉर्म-6 भरकर अपना नाम दर्ज कराएं। वहीं जिन मतदाताओं का निधन हो चुका है या जो स्थानांतरित हो गए हैं, उनके नाम पर आपत्ति दर्ज कराई जाए। मतदाता सूची में नाम, संबंध, पता या मोबाइल नंबर में किसी प्रकार की त्रुटि होने पर फॉर्म-8 भरकर सुधार कराने की अपील भी उन्होंने की।
सरदार पतविन्दर सिंह ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए प्रत्येक योग्य नागरिक का मतदाता सूची में नाम होना आवश्यक है और इसके लिए सभी को जागरूक होकर जिम्मेदारी निभानी चाहिए।
— सब तक एक्सप्रेस



