सीतापुर में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम आयोजित
नगर मजिस्ट्रेट ने विभिन्न बूथों का किया निरीक्षण, बीएलओ को दिए आवश्यक निर्देश

सब तक एक्सप्रेस।
सीतापुर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जनपद में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत रविवार को सभी मतदेय स्थलों पर विशेष अभियान चलाया गया। इससे पूर्व 6 जनवरी 2026 को समस्त बूथों पर आलेख्य प्रकाशन कराया गया था।
विशेष कार्यक्रम के दौरान 11 जनवरी 2026 को सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) द्वारा मतदाताओं के समक्ष निर्वाचक नामावली का वाचन किया गया। इस प्रक्रिया में बीएलओ, सुपरवाइजर एवं अन्य पदाभिहीत अधिकारी उपस्थित रहे।

इसी क्रम में नगर मजिस्ट्रेट सीतापुर ने प्राथमिक विद्यालय इस्माइलपुर, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, राजा रघुबर दयाल इंटर कॉलेज, जफर गर्ल्स मेमोरियल इंटर कॉलेज, मिशन गर्ल्स जूनियर हाईस्कूल तथा आर्यकन्या इंटर कॉलेज स्थित विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वयं निर्वाचक नामावली के वाचन की प्रक्रिया को देखा और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
नगर मजिस्ट्रेट ने बीएलओ को निर्देशित किया कि नए मतदाताओं के पंजीकरण हेतु भरे जाने वाले फॉर्म-6 में संबंधित रिश्तेदार का ईपीआईसी नंबर, मोबाइल नंबर एवं पिनकोड का स्पष्ट रूप से उल्लेख किया जाए, ताकि आंकड़ों की शुद्धता बनी रहे और सत्यापन में कोई समस्या न हो।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी बूथ सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक खुले रहें, जिससे अधिक से अधिक मतदाता अपने नाम की जांच कर सकें तथा नए मतदाता पंजीकरण और त्रुटि सुधार की प्रक्रिया पूरी कर सकें।
— सब तक एक्सप्रेस



