
शैलेन्द्र यादव, सीतापुर ब्यूरो
सब तक एक्सप्रेस
सीतापुर। जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर. ने सोमवार को आदर्श नगर पंचायत हरगांव का औचक निरीक्षण कर नगर पंचायत की कार्यप्रणाली और विभिन्न विभागीय कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रतिदिन के जनसुनवाई रजिस्टर का अवलोकन किया और पाइपलाइन से संबंधित शिकायत पर शिकायतकर्ता से दूरभाष पर बातचीत कर वस्तुस्थिति जानी।
कार्य लम्बित पाए जाने पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत हरगांव को कड़ी फटकार लगाते हुए समयबद्ध तरीके से सभी कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही विद्युत से जुड़ी शिकायत के मामले में भी संबंधित शिकायतकर्ता से वार्ता की तथा आईजीआरएस फीडबैक की स्थिति की जानकारी प्राप्त की।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि वार्डवार सफाई कर्मियों की सूची नगर पंचायत कार्यालय के बाहर स्पष्ट रूप से चस्पा की जाए। लिपिक कक्ष का निरीक्षण करते हुए निर्माण से संबंधित पत्रावलियों में दस्तावेज कम पाए जाने पर अधिशासी अधिकारी से स्पष्टीकरण लेने तथा लिपिक पर अनुशासनिक कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इसके अलावा जेई की निरीक्षण आख्या में कमियां मिलने पर संबंधित जेई के विरुद्ध भी अनुशासनिक कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

उन्होंने बंधन योजना की पत्रावलियों का अवलोकन किया तथा पेयजल योजना की जानकारी ली। जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र पटल का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि प्रकरणों को अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाए। दाखिल-खारिज रजिस्टर की धीमी प्रगति पर भी नाराजगी व्यक्त करते हुए एक माह के भीतर सभी मामलों का निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा।
जलकल पटल के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पानी की टंकी से संबंधित पत्रावली देखी और हाउस टैक्स की स्थिति की जानकारी ली। साथ ही कूड़ा उठान वाहन की स्थिति और लॉगबुक का भी अवलोकन किया।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं बिरला विद्या मंदिर इंटर कॉलेज हरगांव पहुंचकर एसआईआर फार्म, फार्म-6 और फार्म-8 की स्थिति की जानकारी ली तथा एसआईआर की पूर्ण सूची विद्यालय की दीवार पर चस्पा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने इन कार्यों में तेजी लाने पर विशेष जोर दिया।
निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत हरगांव श्रीश मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।



