
सब तक एक्सप्रेस।
सीतापुर। विकासखंड लहरपुर की ग्राम पंचायत भवासी मजरा नगाई मल्लापुर में पूर्व जिला पंचायत सदस्य जनार्दन वर्मा की ओर से कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के विकलांग, निर्धन एवं बेसहारा लोगों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किए गए, जिससे जरूरतमंदों के चेहरों पर राहत और खुशी साफ नजर आई।
जनार्दन वर्मा ने अपने निवास स्थान ग्राम भवासी में आयोजित इस कार्यक्रम के माध्यम से आसपास के लगभग दो दर्जन गांवों से आए जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में गरीब और असहाय लोगों की मदद करना समाज का नैतिक दायित्व है।
कंबल पाकर लाभार्थियों ने राहत की सांस ली और आयोजकों का आभार जताया। कार्यक्रम के दौरान रमाकांत सिंह, श्याम किशोर सिंह, अनिल कुमार, उमेश सिंह, अभिषेक सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
सब तक एक्सप्रेस



