
ब्यूरो चीफ – उमरिया: राहुल शीतलानी
उमरिया। इंदवार थाना क्षेत्र की अमरपुर चौकी अंतर्गत बड़ा तालाब के पास शनिवार शाम हथियारबंद बदमाशों ने एक ज्वेलरी कारोबारी से लूट की वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
पीड़ित की पहचान पुरुषोत्तम उर्फ जग्गी पिता फूलचंद सोनी (43), निवासी सोनी मोहल्ला अमरपुर के रूप में हुई है। वह सेंट्रल ग्रामीण बैंक के पास स्थित अपनी ज्वेलरी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे।
बताया गया कि शाम करीब 7 बजे जैसे ही वह बड़ा तालाब के पास पहुंचे, पहले से घात लगाए नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और ज्वेलरी से भरा बैग छीनकर मौके से फरार हो गए।
घटना स्थल दुकान से करीब 500 मीटर की दूरी पर है, जिससे परिजनों और व्यापारियों में आक्रोश और भय का माहौल है।
सूचना मिलते ही अमरपुर चौकी और इंदवार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में सर्च अभियान चला रही है तथा सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
पुलिस को आशंका है कि बदमाशों ने पहले से कारोबारी की रेकी की थी और योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया।



