
सब तक एक्सप्रेस।
वाराणसी। गौतस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रामनगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 11 जनवरी की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने पिकअप वाहन से बिहार ले जाए जा रहे 10 गोवंशीय पशुओं को सुरक्षित मुक्त कराया और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर राष्ट्रीय राजमार्ग-2 के रास्ते गोवंश को वध के लिए बिहार ले जा रहे हैं। थाना प्रभारी दुर्गा सिंह ने तत्काल घेराबंदी के निर्देश दिए। कार्रवाई का नेतृत्व भीटी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक आदित्य राय ने किया।
घेराबंदी के दौरान तस्करों ने वाहन तेज गति से भगाकर पुलिस को कुचलने का प्रयास किया, लेकिन ढुंढिराज पुलिया के पास वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया। इसके बाद भागने की कोशिश कर रहे दोनों आरोपियों को पुलिस ने मौके पर दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जितेंद्र पुत्र शिवकुमार (29) निवासी टोडरपुर थाना राजातालाब और करन विश्वकर्मा पुत्र शिवकुमार (26) निवासी खालिश थाना मिर्जामुराद के रूप में हुई है। पुलिस ने गिरोह से जुड़े तीन अन्य नामजद आरोपियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।
मुक्त कराए गए सभी गोवंशीय पशुओं का चिकित्सकीय परीक्षण कराकर उन्हें राजकीय गौशाला भेज दिया गया है। आरोपियों के विरुद्ध गोवध निवारण अधिनियम एवं बीएनएस की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के निर्देश पर गौतस्करी के खिलाफ सख्त अभियान लगातार जारी रहेगा और इसमें शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।



