उत्तर प्रदेशक्राइमटॉप न्यूजबड़ी खबरराज्यराष्ट्रीयलखनऊसीतापुरसोनभद्र

सोनभद्र पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1 करोड़ से अधिक का गांजा बरामद

अंतर्राज्यीय तस्करी का भंडाफोड़, 442.500 किलो गांजा जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

ब्यूरो रिपोर्ट – सतीश पाण्डेय
सब तक एक्सप्रेस
सोनभद्र। जनपद में नशे के कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सोनभद्र पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एसओजी और थाना हाथीनाला की संयुक्त टीम ने आयशर डीसीएम वाहन से 442.500 किलोग्राम गांजा बरामद कर दो अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ 10 लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी ओबरा अमित कुमार के मार्गदर्शन में आगामी त्योहारों और गणतंत्र दिवस को देखते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान 11 जनवरी को मुखबिर से सूचना मिली कि उड़ीसा की ओर से शीशा लादकर आ रहा एक आयशर डीसीएम वाहन में गांजा छिपाकर ले जाया जा रहा है।


सूचना के आधार पर थाना हाथीनाला क्षेत्र के हथवानी मोड़ पर घेराबंदी की गई। वाहन संख्या TG-13-T-1226 को रोकने पर उसमें सवार दोनों युवक भागने लगे, जिन्हें मौके पर पकड़ लिया गया। तलाशी में शीशे की बोरियों के बीच छिपाकर रखी गई 19 प्लास्टिक बोरियों से 442.500 किलो गांजा बरामद हुआ।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान—
जावेद बाबूलाल महबूब शेख (43 वर्ष), निवासी नलदुर्ग, जिला उस्मानाबाद, महाराष्ट्र
इस्माइल हजरत जमादार (36 वर्ष), निवासी तुर्भे नाका, नवी मुंबई, महाराष्ट्र
के रूप में हुई है।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गांजा उड़ीसा से लोड कर शीशे के साथ छिपाकर फिरोजाबाद भेजा जा रहा था और भुगतान ऑनलाइन व नकद दोनों माध्यमों से किया जाता था।

पुलिस ने गांजे के साथ आयशर डीसीएम वाहन (कीमत लगभग 30 लाख रुपये), दो मोबाइल फोन तथा 1,390 रुपये नकद भी बरामद किए हैं। थाना हाथीनाला में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं 8/20/29/60 के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई गई है और ऐसे अपराधियों के खिलाफ आगे भी सख्त अभियान जारी रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!