
ब्यूरो रिपोर्ट – सतीश पाण्डेय
सब तक एक्सप्रेस
घोरावल (सोनभद्र)। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर घोरावल विधानसभा क्षेत्र के डोहरी गांव में किसान नौजवान संघर्ष मोर्चा द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की 163वीं जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में मोर्चा के संयोजक संदीप मिश्र ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए संदीप मिश्र ने कहा कि युवा ही देश का भविष्य हैं और राष्ट्र को मजबूत व आत्मनिर्भर बनाने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी युवाओं के कंधों पर है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे जीवन में एक स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित करें और उसे प्राप्त करने के लिए पूरे समर्पण और मेहनत के साथ जुट जाएं।

उन्होंने स्वामी विवेकानंद के प्रसिद्ध विचार “उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए” का उल्लेख करते हुए कहा कि यही मंत्र आज के युवाओं के लिए सबसे बड़ी प्रेरणा है। विवेकशील सोच और सकारात्मक कर्म ही सच्चे आनंद और सफलता का मार्ग है।
कार्यक्रम के अंत में सभी युवाओं ने अपने-अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में आकाश चौहान, विजय चौहान, विवेक जाटव, रवि, गोलू, दिनेश मौर्य, महेश, आनंद केशरी सहित सैकड़ों युवा उपस्थित रहे।



