
ब्यूरो रिपोर्ट-सतीश पाण्डेय।सब तक एक्सप्रेस।
सोनभद्र, 11 जनवरी 2026। जनपद में चल रहे निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.एन. सिंह ने आदर्श इंटरमीडिएट कॉलेज, राबर्ट्सगंज में स्थापित बूथों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने बूथ संख्या 14, 15, 16, 17, 18, 19 एवं 20 पर पहुंचकर बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) द्वारा मतदाता सूची को पढ़कर सुनाने एवं सत्यापन की प्रक्रिया की जानकारी ली और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के सभी बूथों पर बीएलओ द्वारा संबंधित बूथ की मतदाता सूची को पढ़कर सुनाया जा रहा है, ताकि कोई भी पात्र नागरिक सूची से वंचित न रह जाए। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे अपने नाम का अवश्य सत्यापन करें और यदि किसी योग्य नागरिक का नाम सूची में शामिल न हो तो फार्म-6 भरकर बीएलओ को जमा करें या ऑनलाइन voter.eci.gov.in एवं ceouttarpradesh.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि सभी बूथों पर फार्म-6, 7 और 8 उपलब्ध हैं, जिनके माध्यम से नाम जोड़ने, हटाने या संशोधन तथा स्थान परिवर्तन की सुविधा दी जा रही है।
इस दौरान ईआरओ एवं एईआरओ द्वारा भी लगातार बूथों का भ्रमण कर मतदाता सूची पठन एवं सत्यापन प्रक्रिया की निगरानी की जा रही है।
जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए समय रहते मतदाता सूची में अपने नाम की जांच अवश्य कर लें।



