उत्तर प्रदेशएटाटॉप न्यूजबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूजराज्यराष्ट्रीयलखनऊसीतापुरसोनभद्र

एटा महोत्सव के नाम पर करोड़ों की वसूली का आरोप, चार साल से जारी “खेल”

ठेकेदार से लेकर दुकानदार तक पर बोझ, बढ़ी दरों और खर्चों पर उठे सवाल

सब तक एक्सप्रेस।
एटा महोत्सव को भव्य और शानदार बनाने के नाम पर जिला प्रशासन द्वारा लगातार चौथे वर्ष भी मोटी धन वसूली किए जाने के आरोप सामने आए हैं। स्थानीय सूत्रों और दुकानदारों का कहना है कि महोत्सव अब सांस्कृतिक आयोजन कम और कमाई का जरिया ज्यादा बनता जा रहा है।
बताया जा रहा है कि इस वर्ष भी ठेकेदार द्वारा लगभग 1 करोड़ 70 लाख रुपये की वसूली दुकानदारों, झूला संचालकों, नृत्यशाला, खेल-तमाशा, खिलौना व आइसक्रीम विक्रेताओं से की जा रही है। आरोप है कि दुकानें पिछले वर्षों की तुलना में करीब पांच गुना महंगी दी जा रही हैं, वहीं बिजली शुल्क में भी कई गुना बढ़ोतरी कर दी गई है।
सूत्रों के मुताबिक एटा महोत्सव का शुभारंभ 15 जनवरी 2026 को अलीगढ़ मंडलायुक्त संगीता सिंह द्वारा किया जाएगा। नुमाइश प्रभारी एडीएम (वित्त/राजस्व) लालता प्रसाद द्वारा तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रमों में भजन गायक कन्हैया मित्तल, ग़ज़ल गायक अल्ताफ राजा सहित अन्य कलाकारों के आने की बात कही जा रही है। प्रशासनिक रिकॉर्ड में कार्यक्रम, टेंट और अन्य व्यवस्थाओं पर लाखों रुपये खर्च दिखाए जाने की तैयारी है।
आरोप यह भी है कि ठेका महेश्वरी फर्म को दिया गया है, जिसने भारी रकम जिला प्रशासन को देने के बाद दुकानदारों से अधिक वसूली कर अपनी भरपाई और मुनाफा करेगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले जहां मेला करीब 20 लाख रुपये में हो जाता था, अब वही आयोजन करोड़ों में पहुंच गया है, जिसका सीधा बोझ आम व्यापारियों और जनता पर पड़ रहा है।
दूसरी ओर, जिला प्रशासन का कहना है कि महोत्सव को बेहतर और भव्य बनाने के लिए सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं और नियमों के तहत ही आयोजन कराया जा रहा है।
फिलहाल एटा महोत्सव को लेकर उठ रहे इन सवालों और आरोपों ने जिले में चर्चा का माहौल बना दिया है। अब देखना होगा कि प्रशासन इन आरोपों पर क्या सफाई देता है और दुकानदारों व आम जनता को कोई राहत मिलती है या नहीं।
सब तक एक्सप्रेस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!