
सब तक एक्सप्रेस।
सोनभद्र। विधानसभा रावर्ट्सगंज (401) में SIR (गहन मतदाता पुनरीक्षण) अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से कोर कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक आज जिला कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता माननीय सदर विधायक श्री भूपेश चौबे जी ने की।
बैठक में नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने तथा छूटे हुए पात्र मतदाताओं के नाम शामिल कराने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। माननीय विधायक श्री चौबे जी ने कार्यकर्ताओं और समिति सदस्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक पात्र नागरिक का मतदाता सूची में नाम होना बेहद जरूरी है।

उन्होंने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से घर-घर संपर्क कर लोगों को जागरूक करने, फार्म भरवाने तथा समयबद्ध तरीके से नाम जोड़ने की प्रक्रिया पूरी कराने का आह्वान किया।
बैठक में कोर कमेटी के सदस्य, पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।



