ट्रंप ने खुद को बताया वेनेजुएला का ‘कार्यवाहक राष्ट्रपति’

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक एडिटेड विकिपीडिया पेज पोस्ट कर खुद को ‘वेनेजुएला का कार्यवाहक राष्ट्रपति’ घोषित किया। यह दावा वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद आया है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने इस अमेरिकी कार्रवाई की निंदा की है। ट्रंप ने वेनेजुएला के तेल की देखरेख और बिक्री की भी बात कही, जबकि वेनेजुएला ने अमेरिकी दावों को खारिज किया है।
HighLights
- ट्रंप ने एडिटेड विकिपीडिया पेज पर दावा किया।
- मादुरो की गिरफ्तारी के बाद आया यह बयान।
- अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने अमेरिकी कार्रवाई की निंदा की।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि वह ‘वेनेजुएला के कार्यवाहक राष्ट्रपति हैं। उनका कार्यकाल जनवरी 2026 से शुरू हुआ है।’
हालांकि ये दावा पूरी तरीके से गलत है क्योंकि मादुरो के बाद डेल्सी रोड्रिगेज को वेनेजुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में चुना गया है।एक एडिटेड विकिपीडिया पेज जैसा दिखने वाली इमेज को सोशल मीडिया हैंडल ट्रुथ पर पोस्ट करते हुए ट्रंप ने ऐसा दावा किया था।
ट्रंप ने एडिटेड विकिपीडिया पेज पर दावा किया
इस एडिटेड ऑफिशियल इमेज में उन्हें अमेरिका के 45वें और 47वें प्रेसिडेंट और वेनेजुएला के कार्यवाहक राष्ट्रपति के तौर पर लिस्ट किया गया। बता दें असल विकिपीडिया पेज पर ट्रंप को वेनेजुएला का एक्टिंग प्रेसिडेंट नहीं बताया गया है, और न ही किसी इंटरनेशनल संस्था ने इस दावे को मान्यता दी है।

मादुरो की गिरफ्तारी के बाद आया यह बयान
यह पोस्ट बीते 3 जनवरी को अमेरिका द्वारा वेनेजुएला के मौजूदा राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को पकड़ने के बाद आई है। मादुरो को उनकी पत्नी के साथ फेडरल ड्रग ट्रैफिकिंग के आरोप में न्यूयॉर्क में रखा गया है।
यह ऑपरेशन महीनों तक अमेरिका के दबाव, प्रतिबंधों और तेल से भरपूर देश को निशाना बनाने वाली मिलिट्री एक्टिविटी के बाद हुआ। मादुरो ने दावा किया है कि उन्हें किडनैप किया गया था।
अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने कार्रवाई की निंदा की
चीन, रूस, कोलंबिया और यहां तक कि स्पेन ने भी अमेरिका की इस कार्रवाई को इंटरनेशनल कानून का खुला उल्लंघन बताया है। ऑपरेशन के कुछ घंटों बाद, ट्रंप ने घोषणा की कि अमेरिका सुरक्षा चिंताओं और एक कंट्रोल्ड बदलाव की जरूरत का हवाला देते हुए वेनेजुएला को कुछ समय के लिए चलाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस बीच अमेरिका वेनेजुएला के तेल की देखरेख करेगा और उसे ग्लोबल मार्केट में बेचेगा।
कौन है वेनेजुएला के कार्यवाहक राष्ट्रपति?
मादुरो के बाद वेनेजुएला के दूसरे नंबर की अधिकारी डेल्सी रोड्रिगेज ने अंतरिम राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली है। रोड्रिगेज ने अमेरिका के अधिकार के दावों को खारिज कर दिया है, साथ ही मादुरो की रिहाई की मांग की है।
ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर रोड्रिग्ज ने अमेरिका की मदद नहीं की, तो उन्हें बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है। ट्रंप ने यह भी कहा है कि उनके नतीजे मादुरो से भी ज्यादा गंभीर हो सकते हैं।



