वीडियो

स्लो चल रहा है Wi-Fi? कहीं कोई अजनबी तो नहीं ले रहा आपके इंटरनेट का मजा, जानिए कैसे पता करें

आजकल Wi-Fi की धीमी गति का एक मुख्य कारण अनजान उपयोगकर्ताओं का आपके नेटवर्क से जुड़ना हो सकता है, जिससे इंटरनेट स्पीड के साथ-साथ आपकी गोपनीयता और डेटा सुरक्षा को भी खतरा होता है। इसे जानने के लिए, अपने राउटर के एडमिन पैनल में लॉग-इन करके ‘Device List’ या ‘DHCP Client List’ देखें। यदि कोई अपरिचित डिवाइस दिखाई दे, तो तुरंत अपना Wi-Fi पासवर्ड बदल दें और एक मजबूत पासवर्ड चुनें।

आज के डिजिटल दौर में Wi-Fi हर घर की जरूरत बनता जा रहा है। पढ़ाई से लेकर ऑफिस का काम, ऑनलाइन एंटरटेनमेंट या स्मार्ट डिवाइसेज को कनेक्ट करने तक, सब कुछ इंटरनेट पर डिपेंड हो गया है। हालांकि कई बार ऐसा भी देखा गया है कि अच्छा प्लान होने के बाद भी इंटरनेट की स्पीड अचानक स्लो हो जाती है। कर बार तो वीडियो भी बार-बार बफर करने लगता है, कॉल ड्रॉप होने लगती है और ऑनलाइन काम में दिक्कत आने लग जाती है। ऐसे में सबके मन में सिर्फ यही सवाल उठता है कि आखिर Wi-Fi स्लो क्यों हो रहा है?

वहीं, इस पर टेक एक्सपर्ट्स का कहना है कि Wi-Fi स्लो होने की एक बड़ी वजह कोई अनजान यूजर यानी ऐसे लोग या डिवाइसेज हो सकते हैं, जो बिना आपकी जानकारी के आपके नेटवर्क से कनेक्ट हो रखें हैं। इससे न सिर्फ इंटरनेट स्पीड स्लो हो सकती है, बल्कि आपकी ऑनलाइन प्राइवेसी और डेटा की सुरक्षा पर भी बड़ा खतरा मंडरा रहा है। तो चलिए जानें कि कैसे पता करें आखिर कौन-कौन आपके Wifi से जुड़ा हुआ है।

कैसे पहचानें Wi-Fi से जुड़े हिडन यूजर्स

सबसे पहले आपको अपने सभी ट्रस्टेड डिवाइसेज की जानकारी होनी चाहिए। इसके लिए अपने मोबाइल, लैपटॉप, स्मार्ट टीवी जैसे डिवाइसेज के MAC एड्रेस और IP एड्रेस कही पर नोट कर लें।

  • अब पहले Wi-Fi राउटर का IP एड्रेस ब्राउजर में डालकर एडमिन पैनल से लॉग-इन करें।
  • राउटर की सेटिंग्स में जाकर ‘Device List’ या ‘DHCP Client List’ सेक्शन ओपन करें।
  • यहां आपको वो सभी डिवाइसेज दिखाई देंगे, जो उस वक्त आपके नेटवर्क से कनेक्टेड हैं।

अगर लिस्ट में कोई ऐसा डिवाइस दिखे, जिसे आप पहचान नहीं पा रहे हैं, तो समझ जाइए कि कोई बाहरी यूजर आपके Wi-Fi का यूज कर रहा है। अब अगर आपको कोई अजनबी डिवाइस दिखाई दे तो बिना देर किए अपना Wi-Fi पासवर्ड चेंज कर दें। पासवर्ड पहले से मजबूत रखें, जिसमें बड़े अक्षर, छोटे अक्षर, नंबर और स्पेशल कैरेक्टर भी शामिल हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!