
सब तक एक्सप्रेस।
कानपुर। गैंगरेप मामले में आरोपी दारोगा पिछले आठ दिनों से फरार है। पुलिस की कई टीमों द्वारा तलाश किए जाने के बावजूद अभी तक उसका कोई ठोस सुराग नहीं लग पाया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उस पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है, लेकिन इसके बाद भी वह पुलिस की पकड़ से बाहर है।
इधर, मामले में नया मोड़ तब आया जब पीड़िता के भाई को धमकी मिलने की बात सामने आई। 12 जनवरी को पीड़िता के भाई के व्हाट्सऐप पर एक अनजान नंबर से संदेश भेजा गया, जिसमें लिखा था— “दारोगा का नाम खराब मत करो, वरना कोई भी मदद नहीं करेगा।”
धमकी भरा मैसेज मिलने के बाद पीड़िता का परिवार दहशत में है। परिजनों का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी न होने से उनका डर और बढ़ गया है।
परिवार ने पुलिस से आरोपी की जल्द गिरफ्तारी और सुरक्षा की मांग की है। वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश जारी है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह मामला अब कानून-व्यवस्था और पीड़ित परिवार की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।



