जनपद में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 4 थानाध्यक्ष पुलिस लाइन भेजे गए

सब तक एक्सप्रेस | प्रशासनिक खबर
ब्यूरो रिपोर्ट सतीश पाण्डेय
अपराध व अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण तथा कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से जनपद में बड़ा प्रशासनिक कदम उठाया गया है। आदेश के अनुसार चार निरीक्षकों (थानाध्यक्षों) को तत्काल प्रभाव से उनके वर्तमान तैनाती स्थल से हटाकर पुलिस लाइन स्थानांतरित किया गया है।
स्थानांतरित निरीक्षक इस प्रकार हैं—
निरीक्षक माधव सिंह – थाना रावर्ट्सगंज से पुलिस लाइन
निरीक्षक कमलेश कुमार पाल – थाना बभनी से पुलिस लाइन
निरीक्षक चन्द्रशेखर सिंह – थाना विंढमगंज से पुलिस लाइन
निरीक्षक राजेश सरोज – थाना शाहगंज से पुलिस लाइन

प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई जनहित व आवश्यक समायोजन के तहत की गई है। माना जा रहा है कि जल्द ही संबंधित थानों में नए प्रभारियों की तैनाती की जाएगी।



