उत्तर प्रदेशटॉप न्यूजबड़ी खबरराज्यराष्ट्रीयलखनऊसीतापुरसोनभद्र

तापीय परियोजनाओं की जमीन को नगर निकाय से मुक्त कर औद्योगिक क्षेत्र घोषित करने पर 13 जनवरी को अहम बैठक

सब तक एक्सप्रेस | सतीश पाण्डेय।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (UPRVUNL) की तापीय विद्युत परियोजनाओं से संबंधित भूमि को नगर निकायों के अधिकार क्षेत्र से मुक्त कर औद्योगिक क्षेत्र घोषित किए जाने के प्रस्ताव पर 13 जनवरी 2026 को शाम 5:15 बजे शक्ति भवन, लखनऊ में उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की जाएगी।
अपर सचिव शशांक जेसवार द्वारा जारी पत्र के अनुसार यह बैठक आयुक्त, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग की अध्यक्षता में होगी, जिसमें नगर विकास विभाग, संबंधित जिलों के प्रशासनिक अधिकारी तथा नगर निकायों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।


पत्र में जिन परियोजनाओं का उल्लेख किया गया है, वे इस प्रकार हैं—
अनपरा और ओबरा तापीय परियोजना (जनपद सोनभद्र), पनकी तापीय परियोजना (कानपुर नगर निगम क्षेत्र), पारिचा तापीय परियोजना (झांसी), जगदीशपुर तापीय परियोजना (एटा) तथा हरदुआगंज तापीय परियोजना (अलीगढ़)।
प्रस्तावित निर्णय लागू होने पर इन परियोजना क्षेत्रों में नगर निकायों की सीमा और अधिकारों में बदलाव होगा, जिससे कर व्यवस्था, विकास कार्यों और प्रशासनिक नियंत्रण पर सीधा असर पड़ेगा। इसी को लेकर सभी पक्षों से राय लेकर अंतिम निर्णय लेने की तैयारी की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!