
सब तक एक्सप्रेस।
लखनऊ। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के नेतृत्व में राजधानी के विभिन्न बाजारों के व्यापारियों ने नगर आयुक्त गौरव कुमार से मुलाकात कर गृहकर और जल संस्थान के बिलों को लेकर अपनी समस्याएं रखीं। बैठक में व्यापारियों ने अनावश्यक रूप से बढ़े हुए गृहकर बिलों और बिना पानी कनेक्शन के भेजी जा रही आरसी पर कड़ी आपत्ति जताई।
संदीप बंसल ने कहा कि गृहकर के बिल जानबूझकर बढ़ाकर भेजे जाते हैं, जिससे मोलभाव और भ्रष्टाचार की गुंजाइश बनी रहती है। उन्होंने मांग की कि बिजली बिल की तरह गृहकर निर्धारण की प्रक्रिया भी पूरी तरह पारदर्शी हो, ताकि लोग स्वयं अपना कर आकलन कर सकें। साथ ही उन्होंने कहा कि बिना कनेक्शन के हजारों–लाखों रुपये के जल बिल भेजना गलत है, जिससे आम जनता और व्यापारियों को मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
नगर आयुक्त गौरव कुमार ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो भी मामला उनके संज्ञान में आएगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी। नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम द्वारा संपत्ति कर के स्वतः निर्धारण से संबंधित पुस्तिका का पंचम संस्करण प्रकाशित हो चुका है, जिससे लोग खुद अपना कर निर्धारण कर सकते हैं। इसकी एक प्रति उन्होंने व्यापार मंडल को भी दी।
व्यापारियों ने बिना कनेक्शन के जल बिलों की आरसी निरस्त करने, ब्याज व अर्थदंड माफ करने और भुगतान किश्तों में लेने की सुविधा देने की मांग की। साथ ही जल संस्थान के साथ शीघ्र बैठक कर सभी मामलों के निस्तारण का अनुरोध किया।
बैठक में महानगर अध्यक्ष सुरेश छाबलानी, प्रदेश संगठन मंत्री जावेद बेग, महिला प्रदेश अध्यक्ष अनीता जायसवाल, युवा प्रदेश महामंत्री आकाश गौतम, युवा अध्यक्ष आश्वन वर्मा, वरिष्ठ महामंत्री राजीव कक्कड़, महामंत्री अनुज गौतम सहित बड़ी संख्या में व्यापारी पदाधिकारी मौजूद रहे।



