देश में महंगाई और बेरोजगारी से हर वर्ग परेशान : वी.पी. मिश्र
सरकार ने ध्यान नहीं दिया तो बढ़ सकते हैं आंदोलन, चुनावों में पड़ेगा असर – इप्सेफ

सब तक एक्सप्रेस।
लखनऊ। इंडियन पब्लिक सर्विस एम्प्लाइज फेडरेशन (इप्सेफ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष वी.पी. मिश्र ने कहा है कि देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के कारण किसान, मजदूर, युवा, कर्मचारी और शिक्षक वर्ग के परिवार गंभीर परेशानियों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि केंद्र और राज्य सरकारों ने इन समस्याओं पर विशेष ध्यान नहीं दिया तो देशभर में आंदोलन तेज हो सकते हैं, जिसका असर आने वाले चुनावों में सत्ताधारी दल को भुगतना पड़ सकता है।
इप्सेफ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एस.बी. सिंह और महासचिव प्रेमचंद्र ने बताया कि संगठन की ओर से कई बार सरकार को पत्र भेजकर स्थिति से अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। वी.पी. मिश्र ने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय से पत्रों के निस्तारण की जानकारी दी गई, लेकिन बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जो ऑनलाइन प्रक्रिया से भी परिचित नहीं हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र और राज्यों में रिक्त पदों पर नियमित भर्तियां और पदोन्नति नहीं हो रही है। पुरानी पेंशन योजना की बहाली और आठवें वेतन आयोग के गठन को लेकर भी सरकार उदासीन है। मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पतालों में आउटसोर्स कर्मचारियों और डॉक्टरों से काम लिया जा रहा है, जहां न तो उचित वेतन दिया जा रहा है और न ही गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
इप्सेफ उपमहासचिव अतुल मिश्र ने कहा कि सरकार प्रयास तो कर रही है, लेकिन वे सफल साबित नहीं हो रहे हैं। संगठन ने मांग की है कि देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाए रखा जाए और प्रधानमंत्री तथा उनका मंत्रिमंडल इन मुद्दों पर गंभीरता से विचार करे, अन्यथा हालात अन्य देशों की तरह बिगड़ सकते हैं।



